मुस्लिम समाज का निकला मोहर्रम : ईमाम हुसैन की याद मे मातमी धुनों के साथ निकाले ताजिये, पुलिस जाप्ता रहा तैनात।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। अखाड़ा के साथ कर्बला के मैदान में पहुंचकर मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक की गई रस्म अदा, या हुसैन के नारों से गूंजा पूरा इलाका,
दो साल बाद शहर मे मोहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। या हुसैन या अली के नारों के साथ निकाला गया ताजिया का जुलूस । मुस्लिम भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व मोहर्रम को लेकर मंगलवार की सुबह से ही ताजिया जुलूस निकलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो शाम तक चलता रहा। ताजिया जुलूस में या हुसैन, या अली का नारा लगाते हुए मुसलमान भाइयों ने लाठियों का प्रदर्शन किया तथा मातम मनाया। सुबह से ही ताजिया जुलूस धूमधाम से निकला। नगाड़े की चोट पर या हुसैन या अली जयघोष करते मुस्लिम भाई के अलावा हिंदू भाई भी जुलूस में सम्मिलित थे। वहीं ताजिया जुलूस में लोग इकट्ठे होकर तरह-तरह के कला का प्रदर्शन किए। कर्बला मैदान में ताजिया का मिट्टी को दफन किया गया। इस मौके पर मूण्डवा पुलिस काफी तत्पर दिखी।