मूंडवा पंचायत समिति के सरपंच संघ जयपुर की ओर कूच किया ।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।kalAmkala.in मूंडवा पंचायत समिति के सरपंच संघ में बुधवार को जयपुर की ओर कूच किया । सरपंच संघ अध्यक्ष शिवकरण गोलियां ने बताया कि सरकार द्वारा सरपंच संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है इसी को लेकर सरपंच संघ में भारी रोष है पिछले दिनों पंचायती राज मंत्री के द्वारा दिए गए गलत बयानों के खिलाफ सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरपंच संघ संरक्षक पुखराज काला ने बताया कि पंचायत समिति के 31 सरपंच अपने साथ सैकड़ों समर्थको के साथ कुचामन जाएंगे। जहां से पूरे जिले के सरपंच 5 मार्च को पैदल मार्च करते हुए राजधानी जयपुर के लिए कूच करेंगे। यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक पंचायती राज मंत्री को पद से हटाया नहीं जाता और जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी।
इससे पहले सरपंच संघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया एवं ग्राम पंचायतों के सभी कार्यों का बहिष्कार भी किया मंत्री का पुतला फूंक कर मंत्री पद से हटाने की मांग भी की और अब सरपंच संघ जयपुर के लिए कूच कर रहा है।
इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष शिवकरण धोलिया, सरपंच संघ महासचिव त्रिभिवनसिंह,संरक्षक पुखराज काला,सरपंच जगदीश खोजा, विजेंद्र भाकल,दिनेश भांभू,शोभाराम जेठू,रामनिवास जेठू,मूलाराम लामरोड़,श्यामलाल सांगवा,पप्पूराम लालाराम,सांवरलाल लालरीया,आदि सरपंच मौजूद रहे।