मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस यहां हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शहर के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों व दफ्तरों में सुबह ही तिरंगा फहराया गया। शहर के सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर, वागेश्वरी विद्या मंदिर व निकटवर्ती गांव पालड़ी जोधा के शारदा बाल निकेतन में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम मंें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परेड की व घ्वज-सलामी दी। फिर देशभक्ति गीत व आजादी के तराने गुंजाये गए। आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में मूंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड़, पालिका अध्यक्ष अलका कंदोई, मानाराम पचार, सीओ विजय कुमार सांखला आदि अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। ब्लॉक स्तर पर कुल 41 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार मनीराम खीचड़, पालिकाध्यक्ष अलका कंदोई, सीबीईओ मानाराम पचार, सीओ विजय कुमार सांखला, नायब तहसीलदार रामनारायण जांगिड, पार्षद मैना देवी, प्रधानाचार्य अनूप शेखावत, रमाकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण मुंडेल समाजसेवी सुभाष कंदोई, राकेश चौधरी, पार्षद रुकसाना, पार्षद मैना देवी आदि उपस्थित रहे।
