मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। शहर के शारदा बाल निकेतन विद्यालय में अखंड भारत पूजन का आयोजन होगा। प्रधानाचार्य रामेश्वर गौड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पहले दोपहर 3:30 बजे पोखंडी तालाब से 75 मीटर के तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी जो शहर के चौखंडी तालाब से कृष्ण गौशाला से संस्कृत पाठशाला से वेंकटेश मंदिर कन्या पाठशाला होते हुए सदर बाजार से बस स्टैंड से नागौरी फलसा मदीना मस्जिद होते हुए साडा भवन शेर शायरी गली से शारदा बाल निकेतन पहुंचेगी। शाम को रैली के पश्चात अखंड भारत पूजन और भारत माता की आरती का कार्यक्रम होगा। इस तिरंगा यात्रा में शहर के सभी समुदाय से लोग शामिल होगा।
