मूण्डवा आजादी के अमृत उत्सव सप्ताह के दौरान कविता पाठ का आयोजन किया गया ।
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर) आजादी के अमृत उत्सव सप्ताह के दौरान यहां के शारदा बाल निकेतन विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को कविता पाठ का आयोजन किया गया कविता पाठ प्रतियोगिता में दो अलग-अलग वर्ग बनाकर कविताओं का वाचन किया गया जिसमें बाल वर्ग एवं शिशु वर्ग के भैया बहनों ने अपनी रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में भैया बहनों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य गोपाराम धुंधवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ वही समाजसेवी एवं अभिभावक गोपाल अटल एवं नृसिंहलाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों के कर कमलों द्वारा मां भारती, मां सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा दीप मंत्र, वंदना, देश भक्ति गीत इत्यादि का संगीतमय गायन किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य धुंधवाल ने बच्चों को एक लक्ष्य के दिशा में चलने पर सफलता हासिल होती है पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य रामेश्वर गौड़ सहित विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे बच्चों ने देश भक्ति व महापुरुषों से जुड़ी कविताएं इत्यादि प्रस्तुत की देशभक्ति की प्रधानाचार्य गौड़ ने कहा कि बाल्यकाल से ही विद्यार्थियों को देश भक्ति एवं महापुरुषों के बारे में बताने से विद्यार्थी जीवन से बड़े होकर जब यह विद्यार्थी अपने जीवन के आगामी उम्र में कदम रखते हैं तो इनको बाल्यकाल में प्राप्त देशभक्ति एवं महापुरुषों के द्वारा किए गए देश हितार्थ कार्यों की जानकारी रहती है।