मूण्डवा में नागौर रोड पर इन्दिरा रसोई शुभारम्भ किया गया
मूण्डवा में नागौर रोड पर इन्दिरा रसोई शुभारम्भ किया गया
नगर पालिका मूण्डवा में नागौर रोड पर इन्दिरा रसोई का शुभारम्भ किया गया। अधिशाषी पिन्टू लाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को नगर पालिका मूण्डवा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अल्का कन्दोई ने फीता काट कर इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया। इस अवसर उपाध्यक्ष जगदीश मुन्डेल, पार्षद घेवरराम, पार्षद किशनाराम, लाडमोहम्मद खोखर एवं अन्य गणमान्य पार्षद व समाज सेवी सुभाष कंदोई, पालिका के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। सभी को भोजन अवश्य मिले। इस रसोई घर में मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन की सुविधा रहेगी। भोजन के मीनू में रोटी, सब्जी, दाल, अचार परोसा जायेगा। रसोई का समय प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक व शाम को 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। भोजन करने वाले लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाकर टोकन काटा जायेगा। भोजन करने वाले लाभार्थी के लिए समाचार पत्र की सुविधा भी रहेगी।