मूण्डवा में विद्यार्थी प्रवेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी ने घर-घर पहुंच कर किया प्रचार प्रसार।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय नागौर में कक्षा 6 से 8 तक के 1 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ हो गया है । गुरुवार को मूण्डवा शहर मे विद्यार्थी प्रवेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान, मदरसा शिक्षा सहयोगी जिला संघ अध्यक्ष हाजी इमरान लौहार व हाजी पीरबक्स मदरसा शिक्षा सहयोगी कादर खान ने घर-घर पहुंच कर प्रचार किया।
जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों का निशुल्क प्रवेश हो रहा हैं। इस विद्यालय में बच्चों को रहने के लिए आवास, भोजन, पाठय पुस्तक, गणवेश अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा बिल्कुल निशुल्क प्राप्त होंगी।
अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान, मदरसा शिक्षा सहयोगी जिला संघ अध्यक्ष हाजी इमरान लौहार व हाजी पीरबक्स मदरसा शिक्षा सहयोगी कादर खान, मेहबूब घोसी, गरीब मौहम्मद घोसी, रफीक खोखर, गुलाम हुसैन उपस्थित रहे।