मैट्रो सिटी जैसी सुविधाओं से सम्पन्न लाडनूं की पहली लाईब्रेरी- विधायक भाकर
लाडनूं में नालंदा स्टडी कैफे का उद्घाटन किया
लाडनूं।kalamkala.in विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि स्वाध्याय के इस युग में विद्यार्थियों व प्रतियोगियों के लिए पढने के लिए शांत, समस्त सुविधाओं से युक्त और अधिक आर्थिक भार नहीं देने वाले स्थानों को होना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। वे यहां गौरव पथ पर सोनी स्टील के समीन स्थित नालंदा स्टडी कैफे लाईब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा इस लाईब्रेरी में मेट्रोसिटी जैसी सुविधाएं व खूबियां उपलब्ध है। यहां बैठ कर विद्यार्थी अपनी समस्त तरह की कोचिंग की ऑनलाईन पढाई कर सकता हैं और कोई विशेष खर्च का भार भी उन पर नहीं पड़ेगा। विधायक ने इससे पूर्व फीता काट कर लाईब्ररी का शुभारम्भ किया और अवलोकन भी किया। इसे उन्होंने विशाल एवं पूर्ण सुविधायुक्त लाडनूं की पहली लाईब्ररी बताया। इस अवसर पर रघुनाथ चोटिया, पार्षद मनसब खां, संग्रामाराम रैवाड़, मदनलाल जांगिड़, रामलाल भाकर, रामनिवास सहू, राधेश्याम कामड़, भंवरलाल रैवाड़ आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।