मोहर्रम के जुलूस में हथियार व नारेबाजी बिल्कुल नहीं हो, अपने वालंटियर नियुक्त करें
लाडनूं में सीएलजी की बैठक में की गई चर्चा
लाडनूं kalamkala.in । मोहर्रम के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यहां पंचायत समिति सभागार में एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम के अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों व ताजियों के जुलूस सम्बंधी व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा व विचार विमर्श किया गया। एडिशनल एसपी नेहरा ने मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सद्भावना रखते हुए मनाया जाने की अपील करते जुलूस के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को सही रखे जाने, आवारा पशुओं को जुलूस के मार्ग में नहीं आने देने, बिजली के झूलते तारों को ठीक करने, जुलूस के दौरान बिजली सप्लाई बंद किए जाने आदि के निर्देश देते हुए जुलूस में आपतिजनक नारे नहीं लगाने व कोई भी धारदार हथियार लेकर नहीं आने के लिए सभी को पाबंद किया। पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने ताजियोंक्षके लाईसेंस की समस्त शर्तों का पूरी तरह पालन करने की बात रखते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस व्यवस्था पर्याप्त व चाक-चौबंद रहेगी। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने सभी लाईसेंस धारियों से अपने 20-20 वालंटियर मुस्तैद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि ये सभी जिम्मेदार व्यक्ति ही होने चाहिए। उन्होंने इस सम्बंध में प्रत्येक छोटे-बड़े आयोजन की पूर्व सूचना पुलिस को देने के निर्देश भी दिए। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने सबको सफाई और जुलूस के मार्ग को दुरुस्त रखने व आवारा पशुओं का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। विद्युत वितरण निगम के अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बिजली व्यवस्था पर चर्चा के बाद उसे सही रखे जाने का विश्वास दिलाया। इससे पूर्व यहां के तीनों ताजियों के लाईसेंस धारियों नजीर खां, बाबूलाल शाह सांईं व शबीर शेख ने जुलूस के मार्ग व निर्धारित समय के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुमताज चौपदार, नरेन्द्र भोजक, अब्दुल हमीद मोहिल, पार्षद मुनसफ खां, शम्भु सिंह जैतमाल, जगदीश पारीक, अयूब खां, जेपी सैनी, दानाराम जांगिड़, मुनान बिसायती आदि उपस्थित रहे।