Download App from

Follow us on

युवाशक्ति और आमजन साथ में हो तो टिकट मायने नहीं रखती- विधायक भाकर

लाडनूं में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष का भव्य स्वागत

ऊंट पर बैठाकर निकाला विजय जुलूस, विधायक आवास पर हुआ भव्य सम्मान-समारोह

लाडनूं। हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनावों में नागौर जिले के रहने वाले राजस्थान यूनिवर्सिटी सेे नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चौधरी का जयपुर से लाडनूं पहुंचने पर भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह में शुक्रवार को देर शाम बड़ी संख्या लोगों ने शिरकत की। वाहनों के काफिले के साथ यहां पहुंचे निर्मल चौधरी को करंट बालाजी चौराहे पर पहुंचने पर ऊंट पर सवार किया जाकर जुलूस एवं बैंड-बाजों के साथ विधायक निवास लाया गया और देर रात तक चले कार्यक्रम में उनका भावभीना स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

किसान परिवार के युवाओं को आगे लाते हैं भाकर

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान उनको पूरी युवा शक्ति का खुला समर्थन मिला था और फिर विधायक मुकेश भाकर जैसे युवा नेता साथ में हो, तो जीत को कोई रोक ही नहीं सकता था। उनकी जीत के पीछे छात्रशक्ति और किसानों की भावना दोनों ने काम किया था। उन्होंने कहा कि विधायक भाकर ने मेरे जैसे किसान परिवार से जुड़े युवाओं को आगे लाने का काम किया। विधायक भाकर ने कार्यक्रम में माला और साफा पहनाकर निर्मल चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि निर्मल चौधरी एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाला युवा है। मात्र 22 वर्ष की उम्र में इसने अपनी काबिलियत और व्यवहार से सभी का दिल जीता है और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद तक पहुंच पाया है। जब युवा शक्ति और आमजन साथ में हो तो फिर टिकट कोई मायने नहीं रखती है। कई घंटों तक चले इस सम्मान समारोह में लोगों में काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ में बड़ी संख्या में युवा निर्मल चौधरी व विधायक मुकेश भाकर के साथ सेल्फी लेने के लिए लालायित रहे।

चौधरी को दिया आर्थिक सहयोग

छात्रसंघ चुनाव में विजयी हुए निर्मल चौधरी को आर्थिक सहयोग राशि भेंट करने वालों की भी होड़ सी मच गई। उन्हें विधायक मुकेश भाकर ने 11 लाख रुपए की राशि भेंट कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसके बाद दलित नेता कालूराम गेनाणा की टीम ने 1 लाख 11 हजार रूपए की राशि का आर्थिक सहयोग दिया। इसके अलावा अनेक लोगों ने आर्थिक सहायता राशि की घोषणाएं इस अवसर पर निर्मल चौधरी के लिए की। गौरतलब है कि निर्मल चौधरी को विधायक मुकेश भाकर अपना छोटा भाई समझता है और निर्मल चौधरी भी उन्हें बड़े भाई व मार्गदर्शक के रूप में मानता है। विधायक निवास लाडनूं में रखे स्वागत सम्मान समारोह में मेरी टीम ने पहुंचकर शहरजनो एवं ग्रामीणजनों के साथ भाई निर्मल चौधरी का बाबा व शाल और माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में आए लोगों ने विधायक मुकेश भाकर, थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो, दिनेश गोदारा, शुभम् रेवाड़ आदि का भी स्वागत किया। इस स्वागत-सम्मान कार्यक्रम में पंचायत समिति के प्रधान हनुमान कासनियां, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, उपाध्यक्ष मुकेश खिंची, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, सुखाराम बाबरिया, पंचायत समिति सदस्य कैलाश निठारवाल, पार्षद गिरधारी इनाणिया, नौशाद अली सिसोदिया, फैजु खां, अयुब खां सामदखानी, मुनान बिसायती, अयुब खां मोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन मो. मुश्ताक खान कायमखानी व गिरधारी इनाणिया ने किया।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy