कृष्णा स्कूल रताऊ में कक्षा दसवीं के ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम के बाद मंगलवार को सभी प्रतिभाशाली व होनहार विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा मुंह मिठा करवाया गया ।
सभी विद्यार्थियों को संस्था परिवार की और से उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई व कक्षा दस के बाद इनके अगले संकाय व टारगेट के बारे मोटिवेट किया गया।
सभी विद्यार्थियो ने अपने शानदार रिजल्ट का श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता व स्कूल को दिया। प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल कासनियां ने बताया कि कृष्णा स्कूल रताऊ ने इस बार सभी बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शानदार दिए है जैसी विद्यालय की हमेशा से परंपरा रही है ।