राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनाणा में सघन वृक्षारोपण।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। शहर के निकटवर्ती गांव जनाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नथूराम खुडखुडियां ने बताया कि हरियाली अमावस्या के अवसर पर यूथ एंव इको क्लब व स्काउट गाइड तत्वावधान आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में छायादार व फूलों के छोटे – बड़े 800 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नथुराम खुड़खुड़िया ने बढ़ते पर्यावरण असंतुलन व प्रदूषण को रोकने में पेड़ पौधों का महत्व बताया । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सांवरराम लालरिया, समाज सेवी मदनराम भाकल, स्काउट गाईड सचिव गजेन्द्र गेपाला सीएचओ रामनिवास भाकल, व्याख्याता महेन्द्र राम गालवा, मजीद गौरी, रामकिशोर जाजड़ा, बस्तीराम खोजा, मंजू डैला, सूर्यप्रकाश जाखड़, हरसुखराम लामरोड, गणपत लाल गौड, रामफल मीणा, हरदीनराम ग्वाला, लालाराम, सुनील भाकल, रामेश्वर, रवीन्द्र, अनिता व कंचन कवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भी सहयोग रहा । विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने पेड़ पौधों के नियमित देखभाल व संरक्षण की भी शपथ ली।