राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 12 को
नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 सितंबर को राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं आचार्य ने बताया कि इस मेले में भाग लेने हेतु कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन dgt.gov.in/appmela/candidate_registration.php पर रजिस्टर्ड कर इस मेले में पहुंचने वाली कम्पनियों / प्रतिष्ठानों में नियोजित होकर सीखने के साथ कमाएं और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ायें। इसके लिए भाग लेने वाले प्रशिक्षु अपने मूल दस्तावेजों के साथ उक्त की एक फोटो कॉपी भी साथ लेकर उपस्थित होवें । उन्होंने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/प्रतिष्ठानों/फर्मों द्वारा मेला स्थल पर अपनी स्टॉल बुक करने हेतु फार्म इस संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है।
