विधायक विजयपाल मिर्धा की अनुशंसा पर कुचेरा में सरकारी महाविद्यालय शुरू
कुचेरा (न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर)। गत बजट में राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा की अनुशंसा पर कुचेरा में सरकारी महाविद्यालय की घोषणा की थी, जिसके प्रथम सत्र की शुरुआत के लिए कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के द्वारा लगातार प्रयासरत थे और उसी के परिणामस्वरूप महाविद्यालय का प्रथम सत्र सुचारू रूप से शुरू हो गया था।
परन्तु, महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटन की प्रक्रिया में कुछ कठिनाइयां आ रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा व नगरपालिका के कर्मचारी नरपत काला एवं जेईएन महेन्द्र लगातार भूमि आवंटन के लिए कार्य के लिए लगे हुए थे, उसी के परिणामस्वरूप खजवाना रोड़ स्थित सरकारी विद्यालय के खेल ग्राउंड की जमीन 12 बीघा 10 बिस्वा को महाविद्यालय के लिए अलॉट कर दिया गया है और राज्य सरकार ने उक्त जमीन पर भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ 50 लाख के लगभग की राशि भी स्वीकृत कर दी है, अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा व समस्त कुचेरावासियों एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है।
इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रेमसिंह बुगासरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश राम जेठू, महेंद्र थालोड़ एवं नरपत काला का आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।