राजकीय विधि महाविद्यालय को पूर्व छात्राओं ने भेंट की नोटिस बोर्ड एवं दीवार घड़ी
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर के पूर्व छात्र अभिषेक तंवर, पल्लव कुलदीप, आनंद टाक व शफीक सिलावट द्वारा महाविद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए महाविद्यालय को एक नोटिस बोर्ड तथा एक दीवार घड़ी भेंट की है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. उम्मेद सिंह, अमरदीप चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनुरोध बारठ, कनिष्ठ सहायक अंकित मूथा तथा अन्य छात्र उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य चतुर्गुण खलदानिया ने पूर्व छात्रों को इस भेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अन्य छात्रों को भी इस तरह के कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।