राजस्थानी भाषा की पुस्तक का विमोचन समारोह 17 फरवरी को
लाडनंू। राजस्थानी भाषा में प्रकाशित पुस्तक ‘रूड़ो राजस्थान गौरव ज्ञान हजारां’ का लोकार्पण समारोह 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे ‘पौथी लोकार्पण उच्छब’ के रूप में समारोह पूर्वक किया जाएगा। राजेश विद्रोही ने बताया कि डिंगलभाषा के विख्यात कवि सवाईदान चारण के पुत्र गोकुलदान खिडिया द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिक्करण राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचीन राजस्थानी सर्वदल संग्रह संस्थान के अध्यक्ष गिरधरदान रतन दासोड़ी, राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संस्थापक लक्ष्मणदन कविया खेण, जैन विश्व भारती के पूर्व ट्रस्टी भागचन्द बरडिया, राजस्थानी कवि व समीक्षक दयाराम महरिया कूदण, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सचिव डॉ. सूरज राव होंगे। संयोजन राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ गजादान चारण शक्तिसुत करेंगे।