जयपुर। राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी विकास संस्था की तेरहवीं कार्यकारिणी का गठन सीकर रोड जयपुर के ’द कुक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी का निस्तारण व नए सिरे से 13वी कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. प्रकाश चंद जांगिड़ द्वारा संस्था के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. किशन रक्षावत व डॉ. एमएस बलबदा के सानिध्य में सभी चिकित्सकों की सहमति से 13वीं कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया का अनुमोदन किया गया। इस प्रक्रिया में संस्था की नियमावली के तहत चुनाव कराए जाने का निर्णय किया गया। इसके लिए चुनाव अधिकारी डॉ. एमएस बलबदा को नियुक्त किया गया। डॉ. बलबदा ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव करवाया। संस्का की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन में अध्यक्ष पर पर डॉं. पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉं. जनार्दन सिंह, महासचिव डॉ. आजाद सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. हरफूल चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ. विनोद अग्रवाल, सचिव डॉ. हितेंद्र कुमार उपाध्याय तथा प्रचार सचिव डॉ. सुमित्रा तोमर को बनाया गया। इस चयनित नवीन कार्यकारिणी को संस्था का कार्य करने के पूर्ण अधिकार दिए गए।
