खेलकूद की भावना जागृत करने के प्रचार प्रसार के लिए मशाल यात्रा
लाडनूं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व खेलकूद की भावना जागृत करने के प्रचार प्रसार के लिए मशाल यात्रा पंचायत समिति लाडनूँ से प्रारम्भ की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में पहुंचने स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि सुरजाराम भाकर, मशाल यात्रा प्रभारी जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, एथेलेटिक्स कोच रोल बॉल कोच सुरेश डारा, शूटिंग बॉल कोच श्याम घिंटाला, पीईईओ जयपाल शर्मा, सरपंच चम्पालाल मेघवाल, उपसरपंच तोलाराम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गुलाबचंद सांखला ने बताया कि 29 मई को मशाल यात्रा जयपुर से रवाना हुई, जो विभिन्न जिलों में होती हुई नागौर जिले दो दिनों तक रही। लाडनूँ उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजकीय उमावि मंगलपुरा में पहुंची और यहाँ से चूरू जिले के लिए रवाना हुयी, जो आगामी 29 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी। 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जायेगा।
इस मौके पर शहरी क्षेत्र के पीईईओ गुलाबचंद सांखला, पीईईओ मंगलपुरा जयपाल शर्मा, पंचायत समिति के एबीडीओ सांवरमल शर्मा, चम्पालाल भाटी, बंशीलाल सुईवाल, शारीरिक शिक्षक सन्तोष भोजक, राजाराम देवड़ा, विद्यालय स्टॉफ सदस्य सहित मौजूद थे। मंच संचालन व्याख्याता इन्द्रचन्द जांगिड़ ने किया।