राजोद से विष्णु नगर तक 3 किमी सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति पर डेगाना विधायक मिर्धा का सम्मान
बिचपुड़ी के मुख्य मार्ग में पानी के भराव की समस्या को भी उठाया
कुचेरा (महबूब खोखर, कलम कला संवाददाता)। कुचेरा निकटवर्ती ग्राम पंचायत राजोद के ग्राम राजोद, चकढाणी, बिचपुड़ी, विष्णुनगर, सूर्यनगर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा व किसान नेता रिछपालसिंह मिर्धा से मिलकर राजोद से विष्णुनगर 3 किलोमीटर तक कच्ची रोड़ को डेगाना विधायक की अभिशंषा से डामरीकरण करने की स्वीकृति करवाने के लिए साफा व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम बिचपुड़ी के मुख्य मार्ग में बरसात के मौसम में पानी के भराव की समस्या को बताते हुए निराकरण की मांग की, जिस पर विधायक मिर्धा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डेगाना के विकास अधिकारी को दूरभाष पर समस्या के निदान के लिए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। प्रतिनिधि मण्डल में झूमरराम जाट, रिटायर्ड यातायात प्रभारी नागौर शिवलाल गोदारा, बजरंग बिश्नोई, समाजसेवी जेठाराम लामरोड़ चकढ़ाणी, बुधाराम लामरोड, हरिराम चौधरी, मनीष लामरोड़, किशोर डोड़वाड़िया, हेतराम बिश्नोई, कांग्रेस युवा नेता कमलेश बाजिया पुनास, शिवलाल राड़ चकढ़ाणी, हिम्मता राम गोदारा, ओमप्रकाश जाट, अर्जुन सिंह, रामनिवास गोदारा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।