रामस्नेही सतं श्री धीरजरामजी महाराज का नागरिक अभिनन्दन 31 जुलाई को
लाडनूं।kalamkala.in यहां रामद्वारा सत्संग भवन में चातुर्मास प्रवास कर रहे अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के सतंश्री धीरजरामजी महाराज का 31 जुलाई रविवार को सायं 7.15 बजे आयोज्य समारोह में उनका नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज की ओर से आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि संत धीरजराम जी महाराज यहां राहूगेट के समीप स्थित रामद्वारा में गत 10 जुलाई से संस्कारमय चातुर्मास प्रवास कर रहे हैं। महाराज श्री के इस चातुर्मास को यहां धर्मप्रेमी सौभाग्यप्रद मान रहे हैं। सभी हिंदू श्रद्धालुजन महाराज श्री का पूरे नगर की ओर से मिल कर नागरिक अभिनन्दन करेंगे। इस धार्मिक कार्य में सभी की सहभागिता की अपील विहिप द्वारा की गई है।