राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लाडनू के सरकारी स्कूलों में स्वर्गीय नानकी देवी सेवा समिति बस्सी जयपुर के द्वारा किये गये निःशुल्क रूप से छात्र-छात्राओं को चश्मा वितरित।
मुस्ताक खां हाथीखानी
लाडनूं : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 शहरिया बास लाडनूं की विद्यालय विकास समिति के प्रवक्ता सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि निदेशक जनस्वास्थ्य एवं अध्यक्ष स्टेट प्रोग्राम कमेटी, (ब्लाईडनेस) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान सरकार के स्वीकृत आदेश क्रमांक अंधता 2022 / 2023 / 2078 दिनांक 21/72022 के अनुसार स्वर्गीय श्रीमती नानगी देवी सेवा समिति बस्सी जयपुर के द्वारा लाडनू शहरी क्षेत्र कि समस्त सरकारी स्कूलों की स्क्रीनिंग किए जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके संबंध में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति अंधता नियंत्रण नागौर के द्वारा उपरोक्त समिति को सरकारी स्कूलों में निशुल्क रूप से चश्मा वितरित करने की स्वीकृति जारी की गई है इसी के क्रम में आज लाडनूं शहरी क्षेत्र की समस्त सरकारी स्कूलों में स्वर्गीय श्रीमती नानगी की देवी सेवा समिति बस्सी जयपुर के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को निशुल्क रूप से चश्मा वितरित कर एक सराहनीय कार्य किया गया है।
समिति के पदाधिकारियों ने लाडनूं शहर के स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को निशुल्क चश्मा वितरित किए गए हैं।
आज सुबह 11:00 बजे स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 शहरिया बास लाडनूं में राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधता निवारण समिति जिला नागौर राजस्थान व स्वर्गीय नानगी देवी सेवा समिति बस्सी जयपुर द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 लाडनूं में नेत्र परीक्षण कर निशुल्क रूप से 23 चश्मे छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए इसके अलावा लाडनूं शहर की अन्य सरकारी स्कूलों में भी निशुल्क रूप से चश्मे में वितरित किए गए हैं।
राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित आज कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता मो० मुश्ताक खान कायमखानी के अलावा प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, पीटीआई कृष्ण कुमार प्रजापत, रामचंद्र तरड़, भैरू सिंह सारण, हाजी सत्तार खान, शब्बीर खान मोयल, फुले खां मलवाण, यासीन खान, मनसब खान, साबुद्दीन खान, कैलाश सिंह, माया स्वामी, अनुराधा, कौशल्या, प्रमोद सोलंकी, अनिल कुमार, दिनेश पटेल, सुशील कुमार, महावीर प्रसाद, भागीरथ ठोलिया, दिनेश टाक, मालाराम, गिरधर कावा आदि उपस्थित थे।