(महबूब खोखर, कलम कला रिपोर्टर)
मूण्डवा (नागौर)। निकटवर्ती गांव भडाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 58 पर बायपास पर ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमे से एक ने दम तोड़ दिया। ये दोनों युवक घरेलू कार्य से जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार इन दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सालय लाया गया, जहां से ऊन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
ये दोनों युवक कुचेरा थाना के अन्तर्गत लूणसरा गांव के निवासी श्रवणराम (30) पुत्र पांचाराम जांगिड़ और अजय (30) पुत्र रामेश्वर जांगिड़ थे। इनकी बाईक को ट्रक ने भडाणा बायपास पर टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर घायल होने के बाद इन्हें मुर्छित अवस्था में नागौर ले जाया गया। नागौर अस्पताल में घायल अजय ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद रीट के परीक्षार्थियों के वाहन भी निकल रहे थे, जिसके कारण शुरू में असमंजस रहा, लेकिन पुलिस ने बताया कि ये दोनों घरेलू कार्य से जा रहे थे, रीट के परीक्षार्थी नहीं थे।