दूषित पानी को वापस उपयोग के लायक बनाने का दिया भरोसा
राजकीय श्रीमती केशर देवी सेठी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘विद्यार्थी जागरुकता कार्यक्रम’ आयोजित
लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से यहाँ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत शहर के राजकीय केशर देवी सेठी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को सीवरेज प्रणाली की विभिन्न जानकारिया दी गयी एवम् पैंपलेट्स वितरित किए गए ।
बिमारियों से होगा बचाव
इस अवसर पर सीवरेज प्रणाली की जानकारी देते हुए कैप के सहायक सामुदायिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट शुभम सेन ने बताया कि आपके घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम के पानी को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा तथा सीवरेज कार्य से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी का भरा होना हैं, जिससे मक्खी-मच्छर पनपते हैं और तरह-तरह के रोग फैलते हैं। जब सब गंदा पानी सीवरेज में जाएगा, तो आस पास की सभी नालियां साफ व सूखी हुई रहेंगी और बीमार होने से भी बचा जा सकेगा। इससे बीमारियों पर होने वाले पैसों से भी बचाया जा सकेगा। साथ ही बताया कि इससे शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा। इसमें हम सब का सहयोग अपेक्षित है, साथ ही अपील है कि जहां भी परियोजना का कार्य प्रगति पर है, वहा जाने से बचे।
मौके पर सीवरेज प्रणाली के उपयोग एवम रख रखाव को लेकर विद्यार्थियों के साथ विचार साझा करते हुए आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत एस टी पी से निष्कासित शोधित जल को पुनः उपयोग (सिंचाई, औद्योगिक, सीवर लाइन की सफाई आदि) हेतु उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। इस परियोजना के अंतर्गत डाली जाने वाली सीवर लाइन एवम एस टी पी का 10 वर्ष तक संचालन एवम संधारण का कार्य संवेदक द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर स्थानीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनू राठौर की ओर से विद्यालय की किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं हाइजीन की जानकारी दी गई। साथ ही L & T की सोशल टीम की संतोष सैनी, किरण सैनी ने बालिकाओं को मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताए व रूपेश सैनी, रामकिशोर और विद्यालय के अध्यापको ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के आयोजन में RUIDP के अधिशाषी अभियंता गुरतेज सिंह के निर्देशन में और सहायक अभियंता जितेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में व एसीएम राम कुमार सिंहल सहयोग रहा।