लाडनूं। पूर्व विधायक मनोहर सिंह की दोहित्री रुद्राक्षी खंगारोत ने राजस्थान राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता की डबल ट्रेप शाॅटगन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। रुद्राक्षी खंगारोत (पुत्री सरपंच हेमेन्द्र सिंह निवासी टोरडी) द्वारा राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने पर एडवोकेट गोविंद सिह कसुम्बी, एडवोकेट युवराज सिंह जोधा, मोहन सिंह, गोविन्द सिंह जोधा तथा भाजपा पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
