Download App from

Follow us on

रूढ़िवादिता और अंधविश्वास सभी बेड़ियों को तोड़कर महिला शिक्षा को बढ़ावा- लखावत श्री करणी कन्या विद्यापीठ में मनाया हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन समारोह

रूढ़िवादिता और अंधविश्वास सभी बेड़ियों को तोड़कर महिला शिक्षा को बढ़ावा- लखावत

श्री करणी कन्या विद्यापीठ में मनाया हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन समारोह

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। चारण समाज के गौरव नखत दान सोमेसर के राजस्थान प्रशासनिक पद से सेवानिवृत्त होने पर एवं भेरू सिंह के CBEO बिलाड़ा के पद से सेवानिवृत्त पर समाज के वरिष्ठ गणमान्य द्वारा उनका समारोह आयोजित करके हार्दिक अभिनंदन किया गया। कडलूं फांटा नागौर के चारण समाज द्वारा नव स्थापित बालिका शिक्षा को समर्पित (सर्व समाज) श्री करणी कन्या विद्यापीठ के सभाध्यक्ष हाकम दान, पूर्व कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, मुख्य अतिथि ओंकार सिंह लखावत, पूर्व राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि करणी दान देथा, IRS, गिरीश भाई मोड़ सोनल धाम गुजरात, सीता कंवर महिला अध्यक्ष CGIF राजस्थान, संरक्षक चावंडदान सान्दू की उपस्थिति में यह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में प्रो. हाकम दान ने महिला शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज को ऊपर उठाने के लिए महिला शिक्षा की अति आवश्यकता है। मुख्य अतिथि ओंकार सिंह लखावत ने सभा को संबोधित करते हुए समाज को वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुसार परिवर्तन करना चाहिए, रूढ़िवादिता और अंधविश्वास सभी बेड़ियों को तोड़कर महिला शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। करणी दान सा समाज के महानुभावों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के आजीवन सदस्य बनकर आर्थिक सबल देने के लिए प्रोत्साहित किया।

नखतदान सोमेसर (रिटा. RAS) ने मिशन रीट 2022 की जारी अंतर कुंजी के अनुसार बालिकाओं के परिणाम की समीक्षा करते हुए बताया कि संस्थान में सर्व समाज की कुल 45 छात्रोंओ ने निःशुल्क कोचिंग ग्रहण की उसमें से 43 छात्राएं पात्रता प्राप्त करने योग्य हैं। छात्राओं के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुख्य परीक्षा तृतीय श्रेणी में भी ऐसा ही परिणाम देने के लिए श्री करणी कन्या की संपूर्ण टीम तैयार है।
साथ ही नखतदान सोमेसर ने समाज की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के सबल वरिष्ठ जनों से इन छात्राओं के कोचिंग+छात्रावास का खर्च निर्वहन (गोद लेने) की अपील की। उनकी अपील पर समारोह में ही समाज बंधुओं ने लगभग 14 बालिकाओं की शिक्षा हेतु गोद ली।

श्रीमती सीता चारण ने महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी उदाहरण देते हुए समाज की प्रतिभा सुश्री सुमित्रा देवल नागौर का RPSC द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिक विज्ञान) की प्रतियोगी परीक्षा में 20वी रैंक पर चयनित होने पर हार्दिक अभिनंदन किया। संस्थान के संरक्षक चावंडदान सान्दू ने समारोह में पधारे हुए सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष मदन दान ढाढरवाल ने सभी मेहमानों एवं बालिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में भवानी सिंह कविया नोंख (रजिस्ट्रार), गोपाल सिंह रतनू (Rtd.RTO), उदय भान रतनु (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), श्रीलाल जसावत (उप. रजिस्ट्रार), नरेंद्र सिंह सान्दू (कमिश्नर जीएसटी), सुरेंद्र सिंह सान्दू (RJS), कुलदीप सिंह देवल (लेखाधिकारी), भंवर सिंह सान्दू (सदस्य – राजस्व मंडल), कैलाश दान बिराई, डॉ. गजेंद्र सिंह चारण (प्रदेशाध्यक्ष आयुर्वेद एसोसिएशन), शैतान सिंह (सांढा़), राजेंद्र सिंह जोधडा़स (सचिव), गोकुलदान मालासी (RTS), मुकनदान भिंयाड, पिथु दान मांडवा, चैनदान घोडारन व अन्य समाज बंधुओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy