रूण से एक बालक सहित 10 उमरा हजयात्री मक्का-मदीना के लिए रवाना
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण से इस बार 10 उमरा हज यात्री रवाना हुए हैं, जिनमंें 9 वयस्क व 1 बालक है। इस बारे में मांगू खान गौरी, अयूब अली व रोशन अली ने बताया इस बार सैयद अनवर अली नागौरी, असलम अली, सैयद मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद इस्माइल गौरी अपने परिवार के साथ उमरा हज यात्रा के लिए रवाना हुए। इनके साथ एक 6 वर्षीय बालक आवेश रजा भी हजयात्रा पर है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सऊदी अरब के लिए इनकी फ्लाइट के बाद 25 दिन की मक्का-मदीना की इबादत और जियारतों के बाद वहां से वापस घर लौटेंगे। रवानगी के समय मेड़ता सिटी के पूर्व चेयरमैन रुस्तम प्रिंस, भामाशाह इंसाफ मोयल, मेड़ता नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सलीम मोयल, पार्षद महेंद्र भाकर, महादेव गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर गोलिया रूण, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्यामसुंदर गोलिया, पूर्व सरपंच सुखराम बटेसर, खांगटा के सीएम खोखर, हरसुखराम लालरिया, देवकरण घासल, मादाराम फार्मासिस्ट आदि रवानगी क ेसमय मौजूद रहे।