अंतर रेलवे समय सारणी की बैठक में किया गया विचार
रेलवे दे सकता है रतनगढ-डेगाना खंड पर एक साल में 3-4 नई ट्रेनों की सौगात
लाडनूं। उत्तर-पश्चिम रेलवे की जोनल रेलवे सलहाकार समिति के सदस्य अनिल कुमार खटेड़ ने बताया कि रतनगढ-डेगाना खंड रेलमार्ग के लिए इस वर्ष तीन से चार नई ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंगलोर में हुई अंतर रेलवे समय-सारणी की बैठक में रखी गई विभिन्न मांगों को लेकर किए गए विचार-विमर्श के बाद रेलवे अधिकारियों में कुछ ट्रेनों के लिए सहमति बन पाई थी। उन्होंने बताया कि बैठक में रखी गई मांगों में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ सेक्शन को दक्षिण भारत से जोड़ने व जोधपुर-गोरखपुर ट्रेन, बीकानेर, रतनगढ,़ लाडनूं, डेगाना, मेड़तारोड, बीकानेर सर्कुलर ट्रेन, ब्रह्मपुत्र मेल का जोधपुर-बाड़मेर तक विस्तार व बाड़मेर से श्रीगंगानगर ट्रेन वाया मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ सेक्शन, पुणे-जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को वाया मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ,़ रतनगढ़ सेक्शन हिसार तक विस्तार की मांग, हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन के फेरों में वृद्धि और उनको वाया रतनगढ,़ सुजानगढ,़ लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेड़ता रोड होकर चलाने की मांग और इनके अलावा अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन का फिरोजपुर तक विस्तार वाया फुलेरा, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ,़ रतनगढ़ सेक्शन होकर व बांद्रा-हिसार व विवेक एक्सप्रेस के फेरों में वृदि की मांग, हावड़ा बाड़मेर को दो दिन से रोजाना चलने की मांग, सालासर एक्सप्रेस को भीलड़ी-गांधीधाम तक बढ़ाने, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रात की ट्रेन को हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश तक विस्तार करने की मांगें रखी थी। खटेड़ ने बताया कि इनमें से मद्रास-सिकन्द्राबाद व कुछ अन्य मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों के बीच इस बैठक में सहमति बनी है। इससे कम से कम तीन से चार ट्रेन इस साल इस रूट पर मिल सकती है।