लंपी ग्रसित गोवंश पर गली-गली घूम कर स्प्रे कर रही युवा-टोलियों की सराहना
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। गोवंश में चल रही लंपी महामारी से गोवंश को बचाने के लिए युवाओं ने टोली बना कल गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर लंपी बीमारी से ग्रसित गोवंश के लिए स्प्रे आदि द्वारा गोवंश को राहत देने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को स्टेशन रोड़ स्थित एक मोहल्ले के चौक में इन युवाओं की टीम ने पहुंचकर गोवंश पर स्प्रे किया और उन्हें सुरक्षित किया। इस दौरान विशाल रांकावत, सुरेश प्रजापत, बाबू प्रजापत, गोपाल जांगिड़ आदि युवाओं की इस टीम अन्य मोहल्लों में भी घूम कर पीड़ित गोवंश के पर स्प्रे कर उन्हें राहत पहुंचाई। शहर के लोगों ने इन युवकों के सेवा कार्य की प्रशंसा की है और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। इनसे प्रेरित होकर गली मोहल्ले के अन्य लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।