लंम्पी वायरस बचाव के लिए लगाए टीके
युवा टीम ने पूरे दिन दिया सहयोग
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।
गायों में गुजरात से आई लंपी बीमारी इन दिनों गावों मे देखने को मिल रही है ,इस बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीण अपनी ओर से निशुल्क सेवाएं देते नजर आ रहे हैं , कई जानकारों ने बताया कि इस बीमारी का अब तक टीका भी उपलब्ध नहीं है। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के रामप्रसाद गोलिया ने बताया गांव रूण में प्राइवेट पशु चिकित्सक श्रवणराम चौधरी के साथ मिलकर युवाओं की टीम ने बुधवार को लगभग 140 गौ माता के बचाव टीके लगाए, उन्होंने बताया कि इस काम में काफी युवाओं ने भरपूर सहयोग दिया, इसी प्रकार इस बीमारी से बचाव के लिए काली मिर्च, देसी घी, हल्दी, गुड़ सभी का मिश्रण बनाकर बाजरे के आटे में गायों को खिलाया गया ताकि इस भयानक बीमारी से बचाव हो सके। इसी प्रकार पशुपालकों ने अपनी ओर से बचाव करते हुए इस बीमारी से ग्रसित गायों को अलग रखकर उपचार शुरू करवा दिया है। इसी प्रकार कई पशुपालक अपने पालतू गायों को फिटकरी के पानी से नहला रहे हैं। इसी प्रकार फार्मासिस्ट मादाराम डूकिया, जेठाराम लालरिया और रामअवतार गोलिया ने पशुपालकों से आग्रह किया है कि आसपास कहीं इस रोग से संक्रमित पशु नजर आते हैं तो संबंधित पशु चिकित्सा केंद्र पर सूचना जरूर देवे। इस कार्य में यशवंत सोनी, श्रीकृष्ण सेवक, महावीरसिंह राठौड़, नौरत गोलिया, मुकेश घासल सहित काफी युवाओं ने सहयोग किया।