लाडनूं। गायों में फैल रही लंपी स्किन रोग की रोकथाम हेतु लाडनूं तहसील की सभी ग्राम पंचायतों के गौशाला संचालकों की उक बैठक उपखंड अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में ली गई। एसडीएम अनिल कुमार ने समस्त गौशाला संचालको से अपील की कि लंपी स्किन रोग से ग्रसित पशुओं के उपचार हेतु पशु चिकित्सा विभाग की टीम को सहयोग करें एवं जिन ग्राम पंचायतों में लंपी स्किन रोग से मृत पशु पाए जाते हैं, उनको तत्काल जमींदोज करने मे सहायता करें, ताकि संक्रमण अधिक ना फैल पाए। इसके साथ ही साफ-सफाई एवं व्यवस्थाएं पशु विभाग की सलाह के अनुरूप किउ जाने का अनुमोदन किया गया। ग्राम पंचायतों से संसाधन उपलब्ध करवाने की बात भी कही, ताकि बीमार व मृत पशुओ की समस्या को दूर किया जा सके। गौशाला संचालको व प्रशासन के कॉर्डिंनेट बेहतर हो सके, इसके लिए 2 व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर, जहां जरूरत होंगी, वहां सहायता पहुंचाई जाएगी। क़ृषि विभाग की ओर से जरुरी सूचनाएं व आवश्यक मशीनरी की सहयता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में ग्राम पंचायत मे आम जन के लिए पेम्पलेट वितरित किए जाने व जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए है जिससे पशुओ कि देखभाल बेहतर तरीके से हो सके। ग्राम पंचायत से दूर स्थित गावों के आवारा पशुओ की बड़ा बंदी करने की अपील की ताकि संक्रमण अधिक ना फैले। गौशालो मे चारे, दवाइयां आदी की कमी पूरी करने के लिए भमाशाहो से अपील की गई ताकि मरने वाले पशुओ की संख्या ओर ना बढे।
सरपंचों से चर्चा
जिला स्तरीय जन सुनवाई में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत समिति ऑफिस से वीसी के माध्यम से जुड़े। इसके बाद लाडनूं के सभी सरपंचों से लंपी स्किन बीमारी के संदर्भ में बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई।
