लाडनूँ की कन्या कॉलेज में इस सत्र में प्रवेश लेने का अंतिम अवसर 30 जुलाई तक
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। यहां स्टेशन रोड़ पर जौहरी स्कूल के पीछे स्थित राजकीय कन्या कॉलेज में बालिकाओं के लिये इस वर्ष प्रवेश लेने का अब अंतिम अवसर 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कागट ने बताया कि यहां बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाई गई है। कॉलेज में प्रवेश के लिए करीब 100 आवेदन फॉर्म आ चुके हैं। जिन छात्राओं ने इस वर्ष 12वीं कक्षा पास की है, वे अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर कन्या कॉलेज लाडनूं के लिए ऑनलाईन आवेदन कर प्रवेश ले सकती है। गौरतलब रहे कि पिछले एक साल से यह कॉलेज संचालित किया जा रहा है। इससे लाडनूं की बालिकाओं को लंबी दूरी से निजात मिली है।