लाडनूं अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार
लाडनूं। kalamkala.in पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एचसी गुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि करण सिंह उर्फ छोटू पुत्र उम्मेदसिंह पारख जाति ओसवाल निवासी चौथी पट्टी लाडनूं को 55 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है।<span;>