Download App from

Follow us on

लाडनूं का झंडा चौक स्थित श्री जानकीवल्लभ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

ठाकुर श्री बाल सिंह ट्रस्ट ने लिया निर्णय, किया मंदिर का अवलोकन

लाडनूं। यहां मालासी रोड स्थित करणी पैलेस में ठाकुर श्री बाल सिंह ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक का आयोजन पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में झंडा चौक स्थित श्री जानकी वल्लभ मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही तय किया गया कि आगामी नवरात्रों में इस मंदिर में पूजा-पाठ, हवन एवं भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इस ट्रस्ट द्वारा प्राचीन समय में गढ की ओर से बनवाए गए इस मंदिर को समस्त व्यवस्थाओं एवं उद्धार के लिए अपने अधीन लिया है। गौरतलब है कि यह झंडा चौक प्राचीन जागीरदारी समय में गढ के शासक का झंडा फहराने के लिए काम आता था, इस कारण इसको झंडा चौक नाम दिया गया। हालांकि अब धीरे-धरे यह चौक अपना विस्तृत स्वरूप खो चुका है और आसपास के रहवासिायों व दुकानदारों ने अपने-अपने मकानों आदि का विस्तार करके चौक को संकड़ा कर डाला है। यहां निर्मित जानकीवल्लभ मंदिर सबजन के लिए सार्वजनिक रूप से पूजा-पाठ के लिए सदैव खुला रहता आया है। इस मंदिर के अधीन 8 दुकानें प्राचीन समय से ही निर्मित की हुई है, ताकि मंदिर की व्यवस्थाएं और पुजारी का खच्र चलता रहे। इन दुकानों को लेकर किराएदारों द्वारा आज भी प्राचीन किराए की राशि से अधिक नहीं दिए जाने को लेकर इस बैठक में ठाकुर श्री बाल सिंह ट्रस्ट द्वारा सभी किरायेदारों के साथ भी वार्ता द्वारा आपसी सुलह करके किराया राशि में वृद्धि किए जाने आदि अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श व निर्णय किया जाना है। इसके लिए सभी किराएदार दुकानदारों को आगामी बुधवार को सायं 5 बजे मीटिंग आहूत की जाकर आमंत्रित किया गया है।

दिया जाएगा मंदिर को भव्य स्वरूप

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रूपसिंह छपरा ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में स्थित झंडा चौक के श्री जानकी वल्लभ मंदिर के उत्थान द्वारा उसका प्राचीन स्वरूप कायम रखते हुए उसे मजबूत और आधुनिक बनाया जाकर भव्य स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही सदा के लिए समस्त प्रकार की धार्मिक क्रियाएं जारी रखने के उद्देश्य से व्यापक निर्णय ट्रस्ट लेने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक गाविन्दसिंह जोधा ने बताया कि मंदिर में नियमिति पुजारी व व्यवस्थापक रखा जाएगा। सुबह-शाम आरती का प्रसारण किया जाएगा तथा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। इस बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने मंदिर में पहुंच कर अवलोकन किया तथा मंदिर में दर्शन किए। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंवर करणी सिंह, उपाध्यक्ष रूपसिंह छपारा, सचिव एडवोकेट गोविंदसिंह कसुंबी, कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंह जोधा, ट्रस्टी लादू सिंह धुड़ीला को मंदिर के मरम्मत, जीर्णाेद्धार एवं भव्य स्वरूप देने के सम्बंध में समस्त कार्यों के लिए अधिकृत किया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy