नागौर।राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग को निशुल्क भूमि आवंटित की गई है।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 में लाडनूँ में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवसृजन की घोषणा की क्रियान्विति के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्त की मांग,उपखण्ड अधिकारी लाड़नूं से प्राप्त प्रस्ताव एवं सम्भागीय आयुक्त अजमेर द्वारा प्रदत्त अनुमति के आधार पर मौजा लाडनू के खसरा नम्बर 1587 रकबा 0.7851 हैक्टेयर बा.प्रथम सम्पूर्ण व खसरा नम्बर 1587/1
रकबा 0.7851 हेक्टेयर बा.प्रथम सम्पूर्ण कुल रकबा 1.5702 हेक्टेयर (15702) वर्गमीटर भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर राजस्थान भू राजस्व (स्कूलों,कॉलेजों,चिकित्सालयों,धर्मशालाओं,सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माणार्थ अनाधिवासित राजकीय कृषि भूमियों का आवंटन) की शर्तें 1963 के तहत कुछ शर्तों पर राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूँ के भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग को नि:शुल्क भूमि आवंटित की गई है।