ब्रेकिंग न्यूज
लाडनूं के ईओ को चूरू में नगर परिषद में भेजा, डीएलबी से आदेश जारी
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी करके लाडनूं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी को नगर पालिका लाडनूं में ईओ के पद से हटा कर नगर परिषद चूरू केआयुक्त पथ पर लगाया है।
स्वायत्त शासन.विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार “क्रमांक : एफ. 2 (क) (03)का / आरएमएस / डीएलबी / 2022 / 10182, दिनांक : 22/09/2012 के अनुसार विभागीय आदेश क्रमांक एफ. 2 (घ) (नि) (101) आरएमएस / जॉच / डीएलबी / 2022/ 3273 दिनांक 23.08.2022 के माध्यम से श्री मघराज डूडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाडनूं को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, स्पेशल यूनिट अजमेर द्वारा दिनांक 02.08.2022 को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में रखे जाने पर न्यायिक अभिरक्षा में रखे जाने की तिथि से निलम्बित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग भरतपुर किया गया था तथा इनको देय जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नगर पालिका डीडवाना लाडनूं किया जाना था। प्रकरण में एस.बी. सिविल रिट संख्या 12695/2022 में उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा पारित आदेश दिनांक 02.09.2022 के माध्यम से विभागीय निलम्बन आदेश दिनांक 23.08.2022 को स्थगित किये जाने के दृष्टिगत श्री मघराज डूडी को निलम्बन से बहाल करते हुए इनका पदस्थापन आयुक्त नगर परिषद चूरु के पद पर किया जाता है।” इस आदेश की प्रतिलिपियां जिला कलेक्टर नागौर व चूरु, क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर/ भरतपुर/ बीकानेर तथा अध्यक्ष नगर पालिका लाडनूं सहित आर.एम.एस. जॉच अनुभाग, निदेशालय को भी दी गई है।