लाडनूं के कसूम्बी में लंपी स्किन रोग से गोवंश को बचाने युवा टीम कर रही है दवाईयों का छिड़काव
लाडनूं । kalamkala.in ग्राम कसुम्बी में युवा टीम पिछले दो दिनों से लंपि से पीड़ित गोवंश को इस महामारी से बचाने के लिये गांव में दवाई का छिड़काव कर गोवंश को भयावह बीमारी से निजात दिलाने के लिये कार्य कर रहे है इस बीमारी की रोकथाम के लिये जगह जगह जहाँ जहां गोवंश बैठते है उन जगह पर व गांव में जो गोवंश जिनका कोई मालिक नही है उस गोवंश पर व गांव के मुख मार्गो पर भी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ताकि इस बीमारी को रोका जा सके गांव में सेंकडो गोवंश ऐसे है जिनका कोई भी मालिक नही है उनका विशेष रूप से इलाज भी करवाया जा रहा है इसमें पशुचिकित्सक लाडनूँ धर्मेंद्र चौधरी की देखरेख में उनके द्वारा गठित टीम के मुख्य सुरेश जाट द्वारा जगह जगह जाकर इलाज करवाया जा रहा है इस कार्य मे गांव के प्रबुद्धजनो का सहयोग रहा है ओर इसके लिये कसुम्बी गोसेवा के युवा टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है दवाई के लिये मुख्यतः सहयोग आनद बागड़ा कैलाश बालोदिया विनोद बागड़ा का रहा वाहन सेवा के लिये (ट्रेक्टर) रवि राहड़ ,मोहन प्रजापत ,कालूराम राहड़ द्वारा की गई और गोसेवा टीम कसुम्बी जिसमे राहुल चंदेलिया, अंकित बागड़ा ,रामनारायण राहड़ ,अनिल पिलानियां ,हरि प्रजापत ,कमल शर्मा,श्री कांत चोटिया, मनोहर स्वामी , कृष्ण दुशाद ,किशोर गुजर ,राजकुमार चंदेलिया सहित कार्य कर रहे है इसके कार्य के लिये हमें पँचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा से प्रेरणा मिली इस कार्य मे सभी ग्रामीणों का गायों को एकत्र करने में सहयोग रहा