Ladnun kalamkala.in । लाडनूं क्षेत्र के कतिपय गांवों में विद्युत सम्बंधी देखरेख के कारण 23 जून गुरुवार को चार घंटे बिजली बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि 132 केवी जीएसएस सुजानगढ पर आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य होने के कारण गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जसवंतगढ, आसोटा, भाखरा कॉलोनी, पदमपुरा, डाबड़ी, जमालपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रो़ की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।