लाडनूं के चिकित्सक डा. वर्मा बने नागौर जिले के सीएमएचओ
लाडनूं। kalam kala.in स्थानीय राजकीय उप चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डा. महेश वर्मा को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर नागौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएम एंड एचओ) पद पर नियुक्त किया है। ज्ञातव्य है कि डा. वर्मा इससे पूर्व डीडवाना के बांगड़ होस्पिटल में पीएमओ रहे। उससे पूर्व सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय मे पीएमओ थे। इससे पूर्व सुजानगढ में ही बीसीएमओ रहे और उससे पूर्व रतनगढ में आरसीएचओ रह चुके। डा. वर्मा सुजानगढ (चूरू) में निवास करते हैं।