लाडनूं के दूगड़ मार्केट में रेडीमेड की दुकान पर कुछ युवकों के समूह ने किया हमला,
दुकानदार के साथ मारपीट से व्यापारियों में रोष
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सदर बाजार के दुगड़ मार्केट में पिथल देव रेडीमेड कपड़े के दुकानदार नेमीचंद डोडवाडिया जाति जाट निवासी गोराऊ के साथ उसकी दुकान पर आकर अनेक युवकों के समूह ने उसे उतार कर उसके साथ खांसी मारपीट की। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के बाद वहां व्यापारी इकट्ठे हो गए और रोष जाहिर करते हुए पुलिस से हस्तक्षेप करके हमलावर युवकों को काबू करने की मांग की है।
इस वारदात की रिपोर्ट दुकान संचालक नेमीचंद ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में अदरीश खां निवासी बड़ा बास और उसके साथियों द्वारा हमला और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी उस दुकान में काम करता था और आपसी विवाद में उसने समूह बना कर इस हमले को घटित किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।