डाक्टर्स डे मनाकर जानी चिकित्सक के जीवन की सच्चाई
लाडनूं। डॉक्टर दिवस के अवसर पर स्थानीय विमल विद्या विहार में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स का सम्मान किया। इस अवसर पर चिकित्सकों से वार्तालाप किया जाकर उनसे अपनी जान की प्रवाह किए बिना दिन रात सेवा करके लाडनूं शहर का रक्षा कवच बनकर सामने आने के बारे में जानकारी ली। डॉ. वीएस घोड़ावत ने बताया कि उन्होंने अपने आपको सेवा के योग्य बनाकर जन-जन की सेवा करने में जुटे रहे। बीसीएमओ डा. मूलचंद चैधरी ने कहा कि जीवन में कुछ करने का जज्बा होना जरूरी है। समाज के लिए अच्छा करने का उद्देश्य रख कर ही उन्होंने कोरोना काल में भी दिन रात नागरिकों की सेवा की तथा इस दौरान उन्होंने कई बार खाना तक नही खाया। डॉ. अनिता जैन, डॉ. देवेंद्र जैन, डॉ. जयसिंह पगारिया और डॉ. वीणा पगारिया ने रोगी के लिए हर समय तैयार रहने की बात को संजीवनी की उपमा दी। डॉ. सुरेंद्र नाथ सक्सेना ने अभी भी कोरोना वैक्सीन को जन चेतना से जोड़ने पर जोर दिया। कक्षा 9 की छात्रा वैशाली जैन और कक्षा 10 के छात्र विपिन शर्मा ने विविध प्रश्नों से डाक्टरों के जीवन की सच्चाई और श्रम की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक सूर्य देव सिंह और अभय पेंडसे का सहयोग रहा। अंत में प्रिंसीपल रचना बालानी ने आभार व्यक्त किया।