लाडनूं के भाटी को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद पर लगाया
लाडनूं।kalamkala.in शिक्षा निदेशक राजस्थान द्वारा जारी शिक्षा अधिकारियो की ट्रांसफर लिस्ट में लेड़ी निवासी राम चंद्र भाटी को मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय मे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय के रिक्त पद पर स्थानान्तरित कर कार्य ग्रहण करने के आदेश जारी किए। भाटी पूर्व मे जौहरी स्कूल लाडनू में व्याख्याता पद पर आसीन थे और प्रमोशन पर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रादौद, भोपालगढ़, जिला जोधपुर मे पद स्थापित हुए तथा वहीं से लाडनूं स्थानान्तरित किये गये।
उल्लेखनीय है कि भाटी के पिता मोहन लाल भी सेवानिवृत शिक्षक है तथा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला शिक्षित परिवार है l