Ladnun । लाडनू क्षेत्र के यात्रिओ के लिए खुशखबरी है लाडनूं निवासी व चेनई प्रवासियों के लिए अब लाडनूं से सीधा रेलवे चेन्नई से जुड़ेगा । सुजला एरिया के रेलवे विकास जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात वर्मा ने बताया लाडनूं से चेन्नई का रेलवे का सीधा साधन उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 22919 व 22920 जो चेन्नैई से अहमदाबाद चलती है उसका विस्तार हिसार तक होगा यह बंगलौर मे हुई 8 से 10 जून की मीटिंग प्रोपोज हुई है इसके विस्तार होने से यह गाड़ी भीलडी, जोधपुर, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ व चुरू होते हुए हिसार जायेगी. प्रभात वर्मा ने बताया वो व उनके ग्रुप के मेम्बर काफी समय से इस ट्रेन की मांग करते आ रहे थे जिससे सफलता मिली . उन्होंने सांसदों व मीडिया का आभार जताया.
