Download App from

Follow us on

लाडनूं के विभिन्न ग्रामों में हुए ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समारेाहपूर्वक हुआ समापन, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितम्बर को होगी लाडनूं में

लाडनूं के विभिन्न ग्रामों में हुए ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समारेाहपूर्वक हुआ समापन,

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितम्बर को होगी लाडनूं में

लाडनूं। ग्राम पंचायत हुड़ास के शहीद किशोरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियेागिता का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क भरनावां ने की। मुख्य अतिथि परमेश्वरलाल जांगिड़, विशिष्ट अतिथि शीशपाल सिंह व सायरसिंह थे। प्रतियोगिता संयोजक पीईईओ श्रवण कुमार मेघवाल ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कुल 369 संभागियो में रजिस्ट्रेशन करवाया था एवं 325 सम्भागी प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन व खेल भावना से खेल को खेला। शारीरीक शिक्षक रमेशकुमार पोटलिया ने बताया कि कबड्डी में हुड़ास टीम, खो-खो में हुड़ास तथा शूटिंग-बॉल में हुड़ास टीम ने भरनावां को 5 पॉइंट से हराया। क्रिकेट में हुड़ास टीम विजयी रही। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितम्बर को लाडनूं में आयोजित होगी। जिसमें पंचायत स्तर पर रही विजेता टीम भाग लेगी। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता स्कोरर की भूमिका व्याख्याता तुलसीराम ने निभायी।

ग्रामीण खेलों से प्रतिभाएं निखरती हैं

हुडास के इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों की जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गांवो में से प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण ऑलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता आवश्यक है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समिता, सुमैया, अनिल, जाकिर, शाहिल ने कविता व देशभक्ति गायन प्रस्तुत किए। छात्रा ममता व सहयोगी ने युगल नृत्यों की प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर व्याख्याता पिंकी सैन, अयूब खान, मनोजकुमार स्वामी, रामावतार उपाध्याय, गौरीशंकर सोनी, रामसिंह, खुर्शीद हसन भाटी, केशाराम मेघवाल, रफीक मोहम्मद छिम्पा, मांगीलाल बावरी, सुशीला स्वामी, मंजू सिखवाल, श्रेणीदान चारण, भँवरलाल डारा, छोटाराम, भागीरथराम आदि मौजूद थे। मंच का संचालन हर्षवर्द्धन नांदू ने किया।

विजेता व उपविजेता को दिए प्रमाण पत्र

मीठड़ी मारवाड़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में मुख्यअतिथि श्रीमती शिल्पा भडेच, विशिष्ट अतिथि बीएल गुर्जर आसपुरा और ओम साहू थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राकेश मीणा ने खेलों का महत्त्व बताया। बीएल गुर्जर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। समापन पर अतिथि मेहमानों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में गिरधारी स्वामी, भींवाराम थालोड़, चंद्राराम मेहरा, महेंद्र पंवार, राजूलाल स्वामी, रामनिवास, नाथूसिंह, चम्पा शारीरिक शिक्षिका, दौलत दूत, भंवर सिंह, बलदेव सिंह ढाका एवं खिलाड़ी, विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित रहा।

मॉडल स्कूल में भी हुआ समारोहपूर्वक समापन

स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल मे निम्बी जोधां में ग्राम पंचायत स्तरीय ओलम्पिक खेलों का समापन समारोह प्रधानाचार्य एसएन. कासनिया की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरिराम खिचड़ थे। इस दौरान कब्बडी, खो-खो तथा बॉलीवाल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य शिवनारायण कासनिया ने प्रतिवेदन पेश किया। खेलो का संयोजन शारीरिक शिक्षिका कमलेश, सीताराम वर्मा और सूर्यप्रकाश सिखवाल द्वारा किया गया। समारोह को सुनीलदत शर्मा तथा नानूराम गोदारा ने सम्बोधित कर खेलो के महत्व व राजीव गाँधी ओलम्पिक गेम्स योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान बल्लूराम, राधेश्याम, बैंकट लाल, हरिसिंह जोधा कोयल, तेजराज सिंह जोधा, मेहराम भाकर, भंवरलाल बुरड़क, किस्तुराराम साख, जगदीश बेनीवाल, हरदीन भामू व खुर्शीद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनारायण बेडा व जगदीश प्रसाद घिंटाला ने किया।

ढीगसरी में हुआ ओलम्पिक खेलो का समापन

ग्राम पंचायत ढीगसरी मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की समाप्ति पर खिलाड़ियों, दर्शकों व ग्रामीणों की धूम रही। समापन समारोह मे कार्यवाहक प्रधानाचार्य हनुमानाराम मंडा, अध्यापक सहदेव मंडा, शारीरिक शिक्षक रामनिवास मिर्धा, ओमप्रकाश बिडियासर, गणेश राम, पूर्व सरपंच तथा भामाशाह ओमप्रकाश मंडा व व्याख्याता मेघाराम मंडा, अध्यापक गिरधारी सिंह जाट दीनअली व ग्रामीण तथा ढींगसरी पीईईओ क्षेत्र के सभी विधार्थी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy