लाडनूं के सुनारी रोड पर बाईक की मरम्मत करवा रहे युवक को आधा दर्जन बदमाशों ने बुरी तरह पीटा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सुनारी रोड पर अपनी बाईक की मरम्मत करवा रहे एक मगरा बास निवासी युवक को कुछ अन्य युवकों ने बेल्ट, कड़े आदि से बुरी तरह से पीट डाला। इस सम्बंध में पीड़ित युवक के पिता मनोज चौहान निवासी नई लावड़ा मस्जिद के पास मगरा बास ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने परिवाद दर्ज करके जांच शुरू की है। मनोज चौहान के अनुसार उसका पुत्र रविन्द्र सिंह चौहान (21) अपनी मोटरसाईकिल ठीक करवाने के लिए शनिवार शाम को सुनारी रोड़ पर अमन बाईक सर्विस पर गया। जब वह वहां अपनी मोटरसाईकिल रिपेयर करवा रहा था, तभी दो लड़के आये, उसे साईड में आकर बात करने का बोलकर साथ ले गए। साईड में जाने पल वहां 6-7 लड़कों ने अकेले रविन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। सभी ने बेल्ट व कड़े से मारपीट कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाई व बेहोशी के हालत में छोड़कर वहां से भाग गये। वहां से गुजरते आकाश सोनी ने उसे मदद कर घर तक पहुंचाया। हमला व मारपीट करने वालों में अफराज खां, जाकिर खां, आबिद खां तथा अन्य 4 जने थे, जिन्होंने एक साथ मिलकर उनके पुत्र रविन्द्र सिंह को पीट कर काफी चोटें पहुंचाई।