लाडनूं पुलिस ने तीन चोरो़ सहित ढाई लाख के आभूषण व नकदी बरामद की
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने नकबजनी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टे में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 2.50 लाख रूपयों के चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रार्थी रामचंद्र निवासी दुजार ने यहां पुलिस थाने में इस सम्बंध में 26 जून को रिपोर्ट देकर बताया था कि आरोपियों ने 25 जून को रात्रि में ग्राम दुजार में घर का ताला तोड़कर 2.50 लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी की थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में शादी होने से परिवार वाले शादी में व्यस्त थे। रात्रि में 1-2 बजे के बीच उनके घर का ताला तोड़कर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए थानाधिकारी राजेन्द्रसिहं कमांडो ने द्वारा थाना स्तर पर एचसी गजेन्द्रसिहं के नेतृत्व में टीम गठित की। गई। इस पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की शीघ्रता से तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद किये। इन गिरफ्तार किए गए चोरी के मुल्जिमों में शंकरलाल पुत्र हरदेवाराम मेघवाल, कालुराम पुत्र मनसुखराम मेघवाल एवं इन्द्रचन्द पुत्र पूनमचन्द नायक तीनों निवासी दुजार शामिल हैं।
पुलिस ने इनसे निशानदेही के आधार पर 2.50 लाख के चुराये गये जेवरात व नकदी बरामद किय्ए हैं। अभी अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में सीआई राजेन्द्रसिह कमांडो के साथ एचसी गजेन्द्रसिंह, सिपाही सुरेन्द्र, कमलेश, रामधन व बाबूलाल शामिल थे।