लाडनूं। बजरी के अवैध परिवहन के विरूद्ध जिला स्तर पर पुलिस द्वारा की जा रही सक्षम कार्यवाही के तहत स्थानीय पुलिस ने निम्बी जोधां की तरफ से लाडनूं आते एक डम्पर केा पकड़ा है, जिसमें बजरी भरी हुई थी और उसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने डम्पर वाहन को बजरी सहित जब्त करके माईनिंग डिपार्टमेंट नागौर को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचित किया है।
जिला पुलिस के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई अभियान के तहत नेशनल हाईवे संख्या 58 पर अवैध तरीके से बजरी भरकर परिवहन कर रहे एक डंपर वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। यह डम्पर निम्बी जोधा से लाडनूं की तरफ आ रहा था। जब डंपर को रुकने के लिए पुलिस द्वारा इशारा किया गया तो वह बजाय रूकने के अधिक तेज गति से दौड़ा कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा। इस डम्पर में बजरी भरी जाकर उसे तिरपाल से ढक कर छिपा दिया गया था। स्थानीय पुलिस इससे पूर्व भी अनेक डम्पर बजरी का अवैध परविहन करते हुए पकड़ चुकी है।
