गुजरात और राजस्थान के बीच थे चोरों के तार
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने लम्बे समय से चैकसी और गोपनीय सूत्रों का तालमेल करते हुए एक बड़े वाहन चोर गिरोह की धर-पकड़ करने और बड़ी संख्या में वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करके पूरी निगरानी और मुस्तैदी से इसके लिए खुफिया तरीके से अभियान चलाया गया और पुलिस को गुजरात और राजस्थान के बीच कनेक्शन वाले वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े गए ये वाहन चोर गुजरात से चोरी के वाहनों को लाडनूं लेकर आते थे और इस क्षेत्र से चोरी किए गए वाहनों को गुजरात ले जाकर बेच देते थे। इनके द्वारा वाहनों की चोरी करने का मुख्य क्षेत्र लाडनूं, सुजानगढ, निम्बी जोधां, जसवंतगढ आदि क्षेत्रों से रहे हैं। यहां की गई काफी वाहन चोरी की वारदातों को इन चोरों ने स्वीकार भी किया है।इनके कब्जे से पुलिस ने अनेक वाहनों को बरामद किए हैं, लेकिन पुलिस को अभी इनसे अनेक वाहन चोरी की वारदातें और चोरी के वाहनों की बरामदगी की जानी शेष है। इस बारे में सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो शीघ्र ही विस्तृत खुलासा करेंगे।