लाडनूं बिरड़ा ने की अनूठी मिशाल पेश सेवानिवृति पर स्कूल विकास के लिए दिए 1 लाख रुपये
लाडनूं kalamkala.in ध्यावा की बालिका स्कूल से सेवानिवृत हुये तन सुख राम बिरड़ा ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय को एक लाख रूपये विकास हेतू देकर उदाहरण पेश कर न केवल परिवार, ग्राम बल्कि शिक्षक समाज का गौरव बढ़ाया है. सेवानिवृति कार्यक्रम मे ध्यावा सरपंच नीरज चौधरी, सूबेदार सुरजा राम भाकर व राकेश थोरी सहित सैकड़ो की संख्या मे शिक्षक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण तथा महिलाए मौजूद थी. उल्लेखनीय है कि बिरड़ा की मेहनत का हीं परिणाम है कि ध्यावा का बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हर गतिविधि मे ब्लॉक मे अव्वल रहता है ओर नामांकन भी खूब है, ग्रामीणों की मांग भी की सरकार इसी सत्र से माध्यमिक मे क्रमोन्त करवाकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे l