लाडनूं । लाडनूमें तेली रोड स्थित गली न.19 में फतेह मुहम्मद नागौरी के मकान पर विशाल निम का पेड़ गिर गया। लाडनूं में मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे से सुरु हुई मूसलाधार बारिश की वजह से निम का पेड़ घर पर गिर गया जिस से एक कमरा की दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो गयी । वेसे वहां कोई जन हानि नही हुई जैसे ही खबर मोहल्ले वासियों पड़ी तो देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी ।