लाडनूं में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए नि:,शुल्क छात्रावास में प्रवेश 31 जुलाई तक
नागौर जिले में चार जगह तैयार हैं अल्पसंख्यक छात्रावास
लाडनूं। लाडनूं में सभी तरह के अल्पसंख्यक छात्रों व छात्राओं के लिए नि:शुल्क छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के अन्तर्गत लाडनूं के छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह भवन तैयार नहीं होने तक विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां वार्ड नं 27 में तीसरी पट्टी स्थित सिद्धराज सिंघी प्लाजा में दूसरी व तीसरी मंजिल किराए पर छात्रावास की व्यवस्था की गई हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।
जिले में चार छात्रावासों में प्रवेश जारी
अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग की तर्ज पर नागौर जिले में चार अल्पसंख्यक छात्रावासों- बालिका छात्रावास नागौर, बालक छात्रावास बासनी बेहलीमा, लाडनूं व मकराना का संचालन आगामी एक अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा हैं। इन छात्रावासों में अल्पसंख्यक समाज के जैन, बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई, सिख के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई रखी गई हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नागौर के कार्यालय कमरा नं. 53, 54 कलेक्ट्रेट कैम्पस नागौर से प्राप्त कर स्थानीय कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या मेल अथवा डाक द्वारा भेज सकते हैं। आवेदन के साथ प्रार्थी का गत वर्ष परीक्षा परिणाम की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अध्ययनरत काॅलेज या स्कूल की फीस जमा की रसीद इत्यादि संलग्न करना अति आवश्यक हैं।
नि:शुल्क रहेगी सारी सुविधाएं
इन छात्रावासों में छात्र-छात्रा को खाने-पीने, रहने के लिए स्कूल यूनिफाॅर्म, नाश्ता, खाना, फ्रुट, साबुन,तेल, टूथ ब्रुस, चारपाई, गद्दे, मेज, कुर्सी, अलमारी, चद्दर, तकिया, खेस आदि निःशुल्क उपलब्ध होंगे।
कक्षा 9 से लेकर एम.ए., बीएड, नर्सिंग आदि के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
कक्षा 9 या 9 से उच्च अध्ययनरत स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी, बीएड, नर्सिंग आदि कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को इसमें प्रवेश मिलेगा। इसके लिए यह जरूरी नहीं हैं कि छात्र किसी सरकारी संस्थान का ही विद्यार्थी हो, निजी विद्यालय के छात्र या छात्रा भी प्रवेश ले सकते हैं लेकिन किसी मात्र कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे छात्र/छात्रा इसके लिए योग्य नहीं हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि अब तक बासनी के लिये 45, मकराना के लिये 38, लाडनूं के लिये 24 व नागौर के लिये 11 फार्म प्राप्त हो चुके हैं।
कालवा ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास नागौर शहर, अल्पसंख्यक छात्रावास मकराना, अल्पसंख्यक छात्रावास बासनी बेहलीमा में विभाग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 250 लाख प्रत्येक छात्रावास की निर्माण लागत से तैयार करवाए हैं और प्रत्येक छात्रावास में 20 लाख से अधिक रूपये के आवश्यक बर्तन, बिस्तर, मेज, कुर्सी क्रय किये हैं। अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास बालवा रोड़ नजदीक आबकारी थाना नागौर, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास बासनी बेहलीमा, नजदीक दारूल उलूम फैजाने अषरफ नया भवन, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मकराना, कालवा बाईपास रोड़ मकराना में स्थित हैं। कालवा ने बताया कि लाडनूं छात्रावास भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं और जब तक भवन तैयार नहीं होता हैं तब तक के लिये विभाग द्वारा लाडनूं में वार्ड नं 27 तीसरी पट्टी स्थित सिद्धराज सिंघी प्लाजा में स्थित दूसरी व तीसरी मंजिल किराए पर ली गई हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01582-240012 या 9950122405 पर संपर्क कर सकते हैं।